अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, कई लोग मरे

काबुल। अफगानिस्तार में रविवार रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। जब यह भूकंप आया तो अधिकतर लोग घरों में सो रहे थे, इसी कारण किसी को भी इसका अंदेशा नहीं हो पाया। यही कारण है कि हादसे में कई लोगों के मरने व घायल होने की आशंका है। हालांकि बचाव दल ने राहत कार्य शुरू कर दिया है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार अफगानिस्तार के नांगरहार स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को भूकंप की पुष्टी की है। हालांकि शुरुआत में करीब नौ लोगों के मरने व 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी लेकिन अब मौतों के आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है1 अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार रविवार रात आए इस भूकंप की तीव्रता रियेक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई है।
What's Your Reaction?






