नेपाली संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने किया आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल

Sep 8, 2025 - 14:46
 0  64
  • नेपाल सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने से नाराज हैं युवा

नेपाल सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने से गुस्साए युवाओं ने सोमवार को राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़कर संसद में घुस गए, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का प्रयोग किया। हालांकि इसके बाद हालात बेकाबू हो गए। 

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने युवाओं के प्रदर्शन पर चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि प्रदर्शन की क्या कीमत चुकानी पड़ती है। एक नेपाली अखबार के अनुसार नेपाल की सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर लगे बैन को तब हटाया जाएगा जब फेसबुक, यूट्यूब सरीखे कंपनियां नेपाल में अपना दफ्तर नहीं खोल लेती हैं। ओली सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया सेवाएं देने वाली कंपनियां नेपाल में आकर रजिस्ट्रेशन कराएं और धांधली और गड़बड़ी को रोकने के लिए एक सिस्टम तैयार करे। बता दें कि प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप रेडिट और एक्स जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0