रायपुर में आज निकलेगी झांकी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रायपुर। गणेश महोत्सव पर्व पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज यानी सोमवार रात विसर्जन झांकी यात्रा निकाली जायेगी। यह झांकी रात करीब आठ बजे निकलेगी, जो एमजी रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती सहित अन्य मार्गों से होते हुए महादेव घाट पहुंचेगी।
झांकी के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापाक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगहबानी की जायेगी।
इसी को लेकर लगभग 800 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। वहीं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए कई मार्गों पर वाहनों के मार्ग बदल दिये गये हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में वर्दीधारी जवान आम नागरिकों की तरह भीड़ में मौजूद रहेंगे और हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें।
What's Your Reaction?






