अयोध्या: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि, विपक्ष पर साधा निशाना

Aug 30, 2025 - 23:42
Sep 7, 2025 - 08:43
 0  1
अयोध्या: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि, विपक्ष पर साधा निशाना

अचल वार्ता,अयोध्या।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या के पूर्व राजा स्वर्गीय विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। पाठक ने मिश्र जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका निधन एक बड़ी क्षति है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बिहार की राजनीति को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पाठक ने कहा, "इंडी गठबंधन लगातार भाषाई संयम खो रहा है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी ने संस्कारों को भुला दिया है।"

उन्होंने पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्दों पर कड़ी नाराज़गी जताई और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विपक्ष की टिप्पणियों को अशोभनीय करार दिया। पाठक ने कहा, "ऐसी भाषा को न भारत स्वीकार करेगा और न ही बिहार के लोग। यह विपक्ष की हताशा और फ्रस्ट्रेशन का नतीजा है।"

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पाठक ने कहा, "अखिलेश यादव को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।" संभल हिंसा के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आ चुकी है और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा के बांके बिहारी कॉरिडोर पर बोलते हुए पाठक ने कहा, "जैसे अयोध्या और काशी में विकास कार्यों ने नई पहचान बनाई, वैसे ही मथुरा भी एक नई पहचान के साथ उभरेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0