मथुरा पहुंच सीएम योगी ने किया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन - पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म की विरासत के संरक्षण और आधुनिक विकास के बीच संतुलन बनाने पर जोर दिया।
श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बृजभूमि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण की लीलाओं की भूमि है। हम सभी सौभाग्य है कि भगवान के कई अवतारों ने उत्तर प्रदेश की भूमि को कृतार्थ किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या से लेकर मथुरा तक ये स्थान हमारी आध्यात्मिक विरासत के प्रतीक हैं। सीएम योगी ने बताया कि उनकी सरकार ने मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधा कुंड जैसे स्थानों को तीर्थ के रूप में पुन: स्थापित करने का संकल्प लिया है। इस दौरान उन्होंने गौ संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी को इस पावन तिथि की बधाई देता हूं। हमारी सरकार ने तय किया कि हम लोग मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधा कुंड को तीर्थ के रूप में उसकी पौराणिक मान्यता को फिर से बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक विकास के लिए दुनिया में एक नए प्रतिमान को स्थापित कर रहा है।
What's Your Reaction?






