अयोध्या: सपा का शिक्षक सम्मान समारोह कल, तैयारियां पूरी

अचल वार्ता,अयोध्या। सपा कार्यालय पर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसको लेकर सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या यानी चार सितंबर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बतौर मुख्य अतिथि व सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल, प्रमुख महासचिव डॉ. कमलेश यादव बतौर विशिष्ट अतिथिक रूप में शिरकत करेंगे।
जबकि कार्यक्रम में मुलायम सिंह शिक्षक सम्मान समारोह के संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री/विधायक,जिला अध्यक्ष / महानगर अध्यक्ष सहित प्रदेश, राष्ट्रीय व सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होंगे ।
What's Your Reaction?






