अयोध्या: बवाल बनी बिजली : शहर के कौशलपुरी में 24 तो मिल्कीपुर के कुमारगंज में सुबह से आपूर्ति ठप

- कौशलपुरी उपकेंद्र से जुड़ी 15 हजार की आबादी प्रभावित
अचल वार्ता,अयोध्या। अयोध्या में बिजली बवाल का कारण बनती जा रही है। नगर के कौशलपुरी क्षेत्र में बीते 24 घंटे से तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति ठप है तो मिल्कीपुर के कुमारगंज में सोमवार सुबह से। कौशलपुरी इलाकों में बिजली न होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। कौशलपुरी उपकेंद्र के सभी फीडर पिछले 24 घंटे से ठप होने से लगभग 15 हजार की आबादी को बिजली और पानी का गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है। रविवार रात करीब 12:30 बजे बिजली गुल होने की शुरुआत तब हुई, जब जेसीबी से केबल कट गई। इसके बाद सुबह फॉल्ट ठीक करने की कोशिश में एक के बाद एक कई खामियां सामने आईं। पहले फ्यूज उड़ा, फिर उपकेंद्र में 33 हजार लाइन का जंपर उड़ गया। इसके बाद रायबरेली रोड पर एक और फ्यूज उड़ने से स्थिति और बिगड़ गई। सुबह 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
इससे पहले, रविवार शाम 4 बजे से घोसियाना फीडर और फेस-1 की बिजली आपूर्ति बाधित थी। बताया गया कि कुछ बच्चे सरिया से पतंग निकालने की कोशिश कर रहे थे, जब सरिया बिजली के तार से छू गया। इस हादसे में एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया और करंट बैक होने से उपकेंद्र का 5 MVA ट्रांसफार्मर नंबर दो खराब हो गया, जिसके कारण लोड नहीं उठ सका। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। बार-बार फॉल्ट और देरी से आपूर्ति बहाल न होने से गर्मी और पानी की किल्लत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत और फॉल्ट ठीक करने का काम जारी है, जल्द ही आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
कुमारगंज उपकेंद्र के तीन फीडर ठप, 20 हजार से अधिक आबादी संकट में
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तीनों फीडरों पर अचानक तकनीकी खराबी आ गई है। रविवार शाम से इण्डोडच और खण्डासा फीडर ठप पड़े हैं। सोमवार सुबह से सिधौना फीडर भी काम करना बंद कर चुका है। इन फीडरों से जुड़े पारा धमथुआ, पूरब गांव, ज्वाला सुबेदार समेत दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। करीब 20 हजार लोगों की जिंदगी अचानक अंधेरे में डूब गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग में बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। उनका आरोप है कि बिजली विभाग हर बार सिर्फ इतना कहकर पल्ला झाड़ लेता है कि "लाइन फॉल्ट है", लेकिन यह कब ठीक होगा, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती। लोगों का कहना है कि हल्की बारिश होते ही बिजली गायब हो जाती है और घंटों इंतजार कर रहे हैं।
घरेलू कामकाज से लेकर पानी तक ठप
बिजली न होने से सबसे ज्यादा दिक्कत घरों में हो रही है। न तो पंखे चल पा रहे हैं, न ही बच्चे पढ़ पा रहे हैं। इनवर्टर चार्ज न होने से लोग और भी परेशान हैं। मोबाइल चार्ज न हो पाने से लोगों का बाहर से संपर्क टूट गया है। वहीं, मोटर न चल पाने के कारण पानी की आपूर्ति भी रुक गई है। कई परिवारों को पानी भरने के लिए दूसरे मोहल्लों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
कर्मचारियों की कमी से मरम्मत में हो रही देरी
बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि ब्रेकडाउन और लाइन फॉल्ट की वजह से सप्लाई बंद है। मरम्मत का काम शुरू है, लेकिन कर्मचारियों की संख्या कम होने से काम में देरी हो रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
" कौशलपुरी विघुत उप केन्द्र में आई खराबी दूर करने के लिए टीम लगी है। कई स्थानों पर फाल्ट के कारण समय लग रहा है। शीघ्र ही विघुत आपूर्ति सुचारू होगी। कुमारगंज विघुत उप केन्द्र में भी काम चल रहा है।"
मनीष चौबे, अधिशासी अभियंता,
विघुत वितरण खंड प्रथम
What's Your Reaction?






