अयोध्या : यूरिया खाद की कालाबाजारी का सिलसिला जारी, बीकापुर में रात के अंधेरे में ट्रक से उतारी गई खाद

Aug 25, 2025 - 12:05
 0  3

अचल वार्ता,अयोध्या। जनपद में यूरिया खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला कोतवाली बीकापुर के कनक मलेथू के पास का है, जहां रात के अंधेरे में यूरिया खाद की बोरियों को ट्रक से उतारकर कालाबाजारी की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रात में ट्रक से यूरिया खाद की बोरियां उतारते हुए और स्थानीय लोगों को बेचते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले अयोध्या कोतवाली के अचारी सगरा में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां ट्रक ड्राइवर द्वारा अनाधिकृत रूप से यूरिया खाद की बोरियां उतारी गई थीं। इस मामले में जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की थी।

बीकापुर की एसडीएम श्रेया ने बताया कि कनक मलेथू के पास हुई इस घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली और कृषि विभाग को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में ट्रक से यूरिया खाद की बोरियां उतारी जा रही हैं, जिससे किसानों के बीच खाद की किल्लत और कालाबाजारी की समस्या एक बार फिर उजागर हुई है। यह स्थिति तब है, जब खरीफ की फसलों के लिए किसानों को यूरिया खाद की सख्त जरूरत है।

किसानों का कहना है कि सहकारी समितियों और दुकानों पर लंबी कतारों के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते वे ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। इस मामले में जिला प्रशासन और कृषि विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग उठ रही है, ताकि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0