धूमधाम से मनाया गया 79 स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति से सराबोर दिखा हर कोई
- स्वतंत्रता दिवस पर माधव सर्वोदय इंटर व पीजी कॉलेज में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
रानी बाजार, अयोध्या। माधव सर्वोदय इंटर व पीजी कॉलेज में 79 वां दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज के प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी तिरंगे को सलामी दी, राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान सभी स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया।
प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें केवल आज़ादी का जश्न मनाने का नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों को याद रखने का अवसर देता है। हम अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें यही वीरों बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अध्यक्ष सत्यदेव पांडे ने कहा कि देश की आजादी के लिए वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में सतत योगदान देना हम सबका प्राथमिक दायित्व है। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और आपसी सौहार्द के साथ हुआ। इस दौरान कॉलेज के सभी कर्मचारियों ने देश की अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार पाठक, ज्ञानेंद्र पाठक, अमित पांडे, महेश पांडे, केशव, रामपाल, पिंकी उपाध्याय, ओम प्रकाश पांडे, सुरेंद्र पांडे, पुष्कर दत्त तिवारी, राजू पाठक उज्जवल पाठक, अरविंद पाठक (राजू), प्रेम प्रकाश पांडे, संतोष मिश्रा, सत्यनाम यादव,अमन पांडे, अरविंद कुमार पाठक, रिंकी यादव, सपना पांडे, कोमल पाठक, पप्पू शुक्ला, अंकित यादव, माया वर्मा, अर्चना चौधरी, निशा यादव, दिव्यानंदानी, अखिलेश पाठक, प्रीति चौरसिया, विजय शर्मा, साक्षी पांडे, गोल्डी प्रजापति, कमल विश्वकर्मा, मोहित कुमार, आरती मिश्रा, सुमन तिवारी, पिंकी, खुशी पांडे, रंजन विश्वकर्मा, सुभाष चौरसिया, पूजा पाठक, पारसनाथ तिवारी, रिया सिंह, प्रवेश कुमार यादव, अमन पांडे, कौशल्या देवी, हरिश्चंद्र यादव, मनोज कुमार, आनंद कुमार कनौजिया, पंकज उपाध्याय सहित समस्त छात्र-छात्राएं शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






