वार- 2 : ऋतिक ने किये कई बड़े खुलासे

मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म वार - 2 को लेकर दावा किया है कि यह दर्शकों के लिए एक अनमिसेबल प्रोजेक्ट होगी। उन्होंने कहाकि जब मैंने वॉर में कबीर का किरदार निभाया था, तो जो प्यार मुझे मिला, उसने मुझे 'कहो ना... प्यार है, धूम 2 और कृष के समय मिले प्यार की याद दिला दी।
इस बार मैं फिर से कबीर बनके आ रहा हूं, और यह रोल निभाना मेरे लिए खुशी की बात है क्योंकि दर्शकों ने इसे पसंद किया था। मुझे लगता है वॉर 2 कुछ ऐसा होगा जिसे मिस नहीं किया जा सकता। ऋतिक, जिन्होंने गंभीर चोटों से उबरकर फिल्म वॉर 2 की है, कहते हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए झेला हर दर्द और तकलीफ वाजिब थी। उन्होंने कहा, यह मुश्किल था। वॉर 2 की शूटिंग के दौरान जो भी दर्द और चोटें झेलीं, वो सब इसके लायक थीं।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यश राज फिल्म्स की वॉर 2, वर्ष 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वॉर 2 मशहूर वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइज़ी की छठी किस्त है, जिसने अब तक केवल ब्लॉकबस्टर दी हैं। वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
What's Your Reaction?






