बॉर्डर 2 की कलेक्शन 200 करोड़ के पार, टूटा कई रिकॉर्ड
अभिनेता सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने कलेक्शन के मामले में आगे निकल रही है। फिल्म ने छठवें दिन तक 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। फिल्म ने छठवें दिन तक के कलेक्शन में कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
मुंबई, अचल वार्ता। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को लंबे वीकेंड का फायदा मिला है। इस फिल्म ने चार दिन में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का कमाई कर ली है। अभिनेता वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की इस फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर छह दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने हर दिन अच्छी कमाई की है हालांकि छठवें दिन फिल्म की कमाई में छोड़ी गिरावट देखी गई है।
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉर्डर 2 ने भारत में छठवें दिन अपने खाते में 13 करोड़ रुपये जोड़े हैं, इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 213 करोड़ रुपये हो गई है। बॉर्डर 2 ने चेन्नई एक्सप्रेस (12.56 करोड़), डंकी(11.56 करोड़), थामा (12.5 करोड़) और प्रेम रत्न धन पायो (12.04 करोड़) के छठे दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने पर बोले दिलजीत दोसांझ
बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने पर दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो में कहा था, भाई, अभी दो मेरी फीलिंग है ना, वह ये है कि जो भगवान दे रहा है, मैं ले रहा हूं। मैं अपने आपको लायक नहीं समझता इसके की मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूं, लेकिन जो भी भगवान दे रहा है, उसका शुक्र है। निर्मल जी सिंह सेखों जी का शुक्र है कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया और परमिशन दी कि मैं उनका किरदार कर सकूं। मैं इसको थोड़ा अलग तरीके से सोचता हूं। वह शायद सबके समझ में ना आए, इसलिए मैं रहने देता हूं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0