अम्बेडकरनगर: मतदाता जागरूकता अभियान, ‘कोई मतदाता न छूटे’ के तहत पात्र नागरिकों से नाम जांचने की अपील
जलालपुर, अम्बेडकर नगर में ‘कोई मतदाता न छूटे’ अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। भाजपा नेताओं ने बूथों पर पहुंचकर पात्र मतदाताओं से नाम जांचने और फॉर्म-6 व फॉर्म-8 भरने की अपील की।
जलालपुर, अम्बेडकर नगर, अचल वार्ता। निर्वाचन आयोग की ‘कोई मतदाता न छूटे’ मुहिम को सफल बनाने के उद्देश्य से जलालपुर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी पात्र मतदाताओं से अपील की गई कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें और यदि नाम दर्ज न हो तो समय रहते आवेदन करें।
इसी क्रम में विधानसभा संयोजक केशरी नंदन त्रिपाठी एवं नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बूथों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया। अभियान के दौरान लोगों को नए मतदाता बनने एवं सूची में संशोधन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
अभियान संयोजक भाजपा नेता विकास निषाद ने नए मतदाताओं का फॉर्म-6 भरवाने में सक्रिय सहयोग किया। इस अवसर पर केशरी नंदन त्रिपाठी ने कहा कि सभी मतदाता अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांचें, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम सूची से वंचित न रह जाए।
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज नहीं है, वे घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरकर अपने संबंधित बीएलओ को जमा कर सकते हैं या फिर voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वहीं यदि मतदाता सूची में नाम, पता, उम्र अथवा अन्य विवरण में कोई त्रुटि है, तो फॉर्म-8 भरकर संशोधन कराया जा सकता है।
इस अवसर पर बीएलओ, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, सुरेश गुप्ता, अभियान सह संयोजक सोनू गौड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और समावेशी बनाना है, जिससे लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों।
- ब्यूरो रिपोर्ट
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0