अयोध्या: पीड़ित ने की धोखाधड़ी और धमकी के खिलाफ शिकायत, प्रशासन से लगाई गुहार

अचल वार्ता,अयोध्या। जिले के नरियावां निवासी राजेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना-पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने परिवारिक संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश और जानलेवा धमकियों का आरोप लगाया है।
राजेश कुमार सिंह, जो ग्राम नरियावां, थाना पूराकलंदर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय राम नरेश सिंह एक सरकारी शिक्षक थे और ग्राम ऊसरु में अपना मकान बनाकर रहते थे। मां की मृत्यु के बाद, मालती नाम की एक महिला उनके घर में नौकरानी के रूप में काम करने लगी। राजेश का आरोप है कि मालती ने उनके पिता की बीमारी का फायदा उठाकर जाली दस्तावेज तैयार किए और खुद को उनकी मां बताकर नौकरी व पेंशन संबंधी कागजातों में नाम दर्ज करा लिया। इतना ही नहीं, पिता की कमजोर हालत में उन्हें बहला-फुसलाकर 12 कमरों का पक्का मकान और 34 कमरों का हॉस्टल बिना किसी प्रतिफल के नाम करवा लिया।
राजेश ने इसकी जानकारी मिलते ही 3 जून 2025 को थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। 20 अगस्त 2025 को न्यायालय के अमीन द्वारा संपत्ति की नाप-जोख के दौरान मालती और उसके सहयोगी विशाल उर्फ कल्लू (ग्राम माधवपुर, थाना लम्बुआ, जिला सुल्तानपुर) सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों ने राजेश को गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और अमीन को भगा दिया। राजेश ने तुरंत इसकी सूचना थाने को दी और अब जिलाधिकारी से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की मांग की है। प्रार्थना-पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को भी भेजी गई हैं।
पीड़ित राजेश कुमार सिंह ने कहा, मैं न्याय की उम्मीद से यह कदम उठा रहा हूं। उम्मीद है कि प्रशासन मेरी मदद करेगा और दोषियों को सजा मिलेगी।
What's Your Reaction?






