पीलीभीत : गन्ने में मिले तीन गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने से खलबली

Nov 17, 2025 - 17:52
Jan 11, 2026 - 19:21
 0  2
पीलीभीत : गन्ने में मिले तीन गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने से खलबली

गौ रक्षा दल और पुलिस मौके पर पहुँची, दो दिन में दूसरी घटना से ग्रामीण चिंतित

पीलीभीत, अचल वार्ता। घुघंचाई थाना क्षेत्र के गांव मदारपुर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत में तीन गोवंश पशुओं के अवशेष पड़े मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई। सुबह करीब 10:30 बजे ग्रामीणों ने खेत में बिखरे हुए अवशेष देखे और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।

  सूचना मिलते ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल तथा गौ रक्षा जिला प्रमुख शिवम भदोरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

  ग्रामीणों के अनुसार यह घटना पहली नहीं है। बताया गया कि दो दिन पहले भी इसी गांव के एक अन्य खेत में गोवंश के अवशेष मिले थे, जिससे लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों बढ़ गया है। मौके पर पहुंचे ठाकुर शिवम सिंह भदोरिया, जितिन गुप्ता, तथा राष्ट्रीय बजरंग दल की गौ सेवा टीम ने अवशेषों को इकट्ठा कर पुलिस को सौंपा और पशु चिकित्सक द्वारा जांच के बाद उनका अंतिम संस्कार कराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0