अजब खेल : तैनाती कहीं की, ड्यूटी कहीं और ... संविदा कर्मी की तैनाती को लेकर लेकर अधिकारियों पर उठ रहा सवाल

- कागज में तैनाती जाफरगंज पावर हाउस जबकि अकबरपुर कार्यालय में बाबू बन काम कर रहा संविदा कर्मी
अंबेडकरनगर, अचल वार्ता। सरकारी विभागों के खेल बड़े ही निराले हैं, इनसे पार पाना किसी के वश की बात नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों बिजली विभाग में देखने को मिल रहा है, जिससे न केवल कर्मचारी संगठन ही परेशान हैं, बल्कि इस खामियाजा जनता को भी भुगतना पड़ रहा है। जिसका मुख्य किरदार केवल एक संविदा कर्मी है, जिसकी कागज में तैनाती जाफरगंज पावर हाउस पर है, लेकिन वह अकबरपुर कार्यालय में बाबू के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है। आम लोगों में चर्चा यह भी है कि संविदा कर्मी पर उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, हालांकि यह चर्चा कितनी सही है, इसे केवल विभाग के जिम्मेदार ही बता सकते हैं।
जिले के बिजली विभाग में बतौर संविदा कर्मी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे अजय शुक्ला इन दिनों अपनी कार्यप्रणाली से चर्चा में बने हुए हैं। कारण यह है कि बीते दो अगस्त को प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल की ओर से एक आदेश जारी किया गया था कि जहां कर्मियों का निवास स्थान हो वहां पर उनकी तैनाती न की जाए, इसके अलावा एक सब स्टेशन /फीडर पर ग्रामीण क्षेत्र में पांच वर्ष जबकि शहरी क्षेत्र में तीन वर्ष से अधिक की तैनाती न होने को लेकर विभाग अधिकारियों को दिए गए थे लेकिन इसका अनुपालन जिले में किस तरह से हो रहा है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो संविदा कर्मी अजय शुक्ला की कागज में तैनाती यूं तो जाफरगंज पावर हाउस पर है लेकिन वह काम तो अकबरपुर कार्यालय में बाबू के रूप में कर रहे हैं। विभाग में चर्चा है कि इस तरह का खेल बिना विभागीय उच्च अधिकारियों के संरक्षण के नहीं हो सकता है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो विभाग के ही जिम्मेदार बता सकते हैं।
इस मामले में जानकारी के लिए जब अधीक्षण अभियंता अंबेडकर नगर से उनके सीयूजी पर संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।
What's Your Reaction?






