अजित पवार के उत्तराधिकारी की चर्चा पर संजय राउत नाराज, बोले– राजनीति में इंसानियत जरूरी
महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार के उत्तराधिकारी को लेकर उठी चर्चाओं पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कड़ी आपत्ति जताई। जानिए पूरा मामला।
मुंबई, अचल वार्ता।
महाराष्ट्र की राजनीति में उप मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उनके कथित उत्तराधिकारी को लेकर उठ रही अटकलों पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कड़ी नाराजगी जताई है। संजय राउत ने कहा कि किसी भी नेता के परिवार और निजी परिस्थितियों को नजरअंदाज कर सत्ता और कुर्सी की बात करना अमानवीय सोच को दर्शाता है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है, लेकिन संवेदनशीलता और इंसानियत नहीं खोनी चाहिए।
राउत ने कहा,
“किसी नेता के परिवार को केंद्र में रखकर सत्ता की चर्चा करना बेहद असंवेदनशील है। राजनीति में भी एक मर्यादा होनी चाहिए।”
एनसीपी के भीतर नेतृत्व को लेकर अटकलें
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भीतर पिछले कुछ समय से नेतृत्व और भविष्य की भूमिका को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इसी कड़ी में कुछ राजनीतिक हलकों में अजित पवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। एनसीपी वर्तमान में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का हिस्सा है, ऐसे में पार्टी के अंदरूनी समीकरणों पर सबकी नजर बनी हुई है।
“महिलाओं और परिवार को राजनीति से दूर रखें”
संजय राउत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि नेताओं के परिवारजनों को राजनीति की खींचतान में घसीटना गलत है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले नेताओं को यह समझना चाहिए कि हर विषय राजनीतिक टिप्पणी का विषय नहीं होता।
महाराष्ट्र की राजनीति में बढ़ती हलचल
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के केंद्रीय चेहरा माने जाते हैं और बारामती क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ रही है। ऐसे में उनसे जुड़ी हर राजनीतिक चर्चा राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर देती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में एनसीपी और अन्य दलों की रणनीति पर इन बयानों का असर देखने को मिल सकता है।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0