अम्बेडकर नगर : श्रवण धाम महोत्सव–2026 के दूसरे दिन कवि सम्मेलन में गूंजेगा काव्य रस, डॉ. कुमार विश्वास होंगे मुख्य आकर्षण

अंबेडकरनगर के श्रवण धाम महोत्सव–2026 के दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें डॉ. कुमार विश्वास मुख्य आकर्षण रहेंगे। किसान सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहित्यिक प्रस्तुतियों से महोत्सव श्रद्धा, संस्कृति और साहित्य का संगम बनेगा।

Jan 18, 2026 - 22:08
Jan 25, 2026 - 22:05
 0  1
अम्बेडकर नगर : श्रवण धाम महोत्सव–2026 के दूसरे दिन कवि सम्मेलन में गूंजेगा काव्य रस, डॉ. कुमार विश्वास होंगे मुख्य आकर्षण

अम्बेडकरनगर,अचल वार्ता। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से जनपद अंबेडकरनगर के विकास खंड कटेहरी अंतर्गत श्रवण क्षेत्र स्थित पावन श्रवण धाम (चिउटीपारा) में आयोजित हो रहे श्रवण धाम महोत्सव–2026 के दूसरे दिन श्रद्धा, संस्कृति और साहित्य का भव्य संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव के क्रम में दिनांक 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

किसान सम्मेलन से होगी दिन की शुरुआत

महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रमों की शुरुआत पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:00 बजे तक किसान सम्मेलन एवं गोष्ठी से होगी, जिसमें कृषि, ग्रामीण विकास और किसानों से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

श्रवण क्षेत्र के इतिहास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री

दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक श्रवण क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को श्रवण धाम के गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिल सकेगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम

अपराह्न 03:00 बजे से 04:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके पश्चात सायं 04:00 बजे से 05:00 बजे तक क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों से मंच सजेगा।

सायं 05:00 बजे से 06:00 बजे तक विधिवत आरती कार्यक्रम का आयोजन होगा।

कवि सम्मेलन रहेगा मुख्य आकर्षण...

महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण सायं 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक आयोजित होने वाला भव्य कवि सम्मेलन रहेगा। इसमें देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास सहित अन्य ख्यातिप्राप्त कवि अपनी ओजस्वी, वीर, हास्य एवं श्रृंगार रस से भरपूर कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साहित्य प्रेमी और आमजन की सहभागिता की संभावना है।

प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां

महोत्सव को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

जनपदवासियों से सहभागिता की अपील

प्रशासन और आयोजन समिति ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रवण धाम महोत्सव–2026 को सफल बनाएं और श्रवण धाम को एक प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में सहयोग करें।

- ब्यूरो रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0