अयोध्या: यूरिया संकट पर संयुक्त किसान मोर्चा लामबंद, नगर मजिस्ट्रेट से मिले

अचल वार्ता,अयोध्या। जिले भर में उत्पन्न यूरिया खाद की भारी किल्लत को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर वार्ता की और सभी साधन सहकारी समितियों पर तत्काल पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही।
वार्ता के दौरान समितियों पर भारी अव्यवस्था, कालाबाजारी और किसानों को अधिक पर दाम बेचे जाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया, जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने सभी उप जिला अधिकारियों से वार्ता कर खाद वितरण की व्यवस्था को ठीक कराने का आश्वासन दिया। किसान नेताओं ने जिले भर में यूरिया खाद की समस्या को लेकर आ रही सूचनाओं, जिसमें लम्बी लम्बी लाइनों का लगना, खण्डासा में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठी भांजना तथा कुछ जगहों पर मारपीट की घटनाओं को लेकर भी नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया।
किसान नेताओं ने कहा कि योगी सरकार किसानों को समय पर यूरिया खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। तपती धूप में लम्बी लम्बी लाइनें देख कर लगता है कि इस सरकार की प्राथमिकता में किसान हैं ही नहीं।वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मया राम वर्मा, उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार तिवारी, किसान नेता अशोक यादव, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, किसान सभा के संयुक्त मंत्री विनोद सिंह, किसान नेता राजेश वर्मा,आशीष पटेल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






