चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है न ही विपक्ष, सब समकक्ष हैं : मुख्य चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली। मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का मकसद सिर्फ मतदाता सूचियों में त्रुटियों को दूर करना है। हालांकि कुछ दल और उनके नेता बिहार में एसआईआर के विषय में भ्रामक सूचना प्रसारित कर रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा सबसे बड़ी मतदाता सूची, सबसे बड़े चुनाव कर्मियों की फौज और सबसे ज्यादा मतदान करने वाले लोगों की संख्या हमारे पास है, ऐसे में किसी तरह आरोप लगाना बेहद गंभीर विषय है।उन्होंने कहा कि यदि 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो इसका अर्थ है कि यह सारे आरोप निराधार है और ऐसे में आरोप लगाने वाले को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के लिए न तो कोई पक्ष है और न कोई विपक्ष है, सब समकक्ष है।
What's Your Reaction?






