अयोध्या: कबड्डी सेमीफाइनल : अंडर - 19 बालक वर्ग में विद्यापीठ, अंडर - 17 में जीआईसी जीता

- जनपदीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
अचल वार्ता,अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित जनपदीय विद्यालयी बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में जिले के विद्यालयों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-19 बालक वर्ग: इस वर्ग में 10 विद्यालयी टीमों ने हिस्सा लिया। पहले सेमीफाइनल में बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज ने एसएसवी इंटर कॉलेज को 5 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में मनोहर लाल इंटर कॉलेज ने देव इंटर कॉलेज, तरौली को 8 अंकों से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज ने मनोहर लाल इंटर कॉलेज को 7 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
अंडर-17 बालक वर्ग: इस वर्ग में 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले सेमीफाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज, अयोध्या ने देव इंटर कॉलेज, तरौली को 17 अंकों के बड़े अंतर से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में निर्भय सिंह इंटर कॉलेज ने मुन्नालाल मदनलाल विद्या मंदिर को 11 अंकों से पराजित किया। फाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज, अयोध्या ने निर्भय सिंह इंटर कॉलेज को 13 अंकों से हराकर विजेता का खिताब जीता।
अंडर-19 बालिका वर्ग: इस वर्ग में पीडी पाण्डेय इंटर कॉलेज, सुनैसा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अयोध्या को 6 अंकों से हराकर विजेता बनी। आयोजकों ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी।
What's Your Reaction?






