अयोध्या: जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक 29 जनवरी को
अयोध्या, अचल वार्ता। जिला सैनिक बंधु समिति की 29 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उक्त जानकारी ले.कर्नल संजीव कुमार (अ.प्रा.) सदस्य सचिव, जिला सैनिक बन्धु समिति एवं पुनर्वास अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों की समस्याओं/ शिकायतों के समयबद्ध अनुश्रवण एवं निराकरण सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा की जायेगी। बैठक में जनपद के सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों से आग्रह है कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए पहचान-पत्र के साथ प्रार्थना-पत्र अभिलेखीय साक्ष्यों सहित 28 जनवरी के पूर्व किसी भी कार्य दिवस में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे संबंधित विभागीय अधिकारियों से निस्तारण की कार्यवाही कराई जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0