अम्बेडकर नगर: शब्बीर अहमद की पहल से सऊदी अरब से भारत लाया गया पप्पू अंसारी का शव, परिवार ने जताया आभार

सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मृत अम्बेडकरनगर निवासी पप्पू अंसारी का शव शब्बीर अहमद की पहल से भारत लाया गया। परिवार ने भारतीय दूतावास और शब्बीर अहमद का आभार जताया।

Jan 18, 2026 - 09:12
Jan 24, 2026 - 20:44
 0  23
अम्बेडकर नगर: शब्बीर अहमद की पहल से सऊदी अरब से भारत लाया गया पप्पू अंसारी का शव, परिवार ने जताया आभार
अम्बेडकर नगर: शब्बीर अहमद की पहल से सऊदी अरब से भारत लाया गया पप्पू अंसारी का शव, परिवार ने जताया आभार

अम्बेडकरनगर , अचल वार्ता।  जिले के दौलतपुर निवासी और सऊदी अरब में कार्यरत पप्पू अंसारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनका पार्थिव शरीर भारत लाने में शब्बीर अहमद की मानवीय पहल अहम साबित हुई। शब्बीर अहमद के निरंतर प्रयासों और भारतीय दूतावासों के सहयोग से पप्पू अंसारी का शव सऊदी अरब से भारत लाया जा सका।

जानकारी के अनुसार, पप्पू अंसारी सऊदी अरब के अल्हबा बलजोरिस शहर में कार्यरत थे। 21 अक्टूबर 2025 को एक सड़क दुर्घटना में उनकी दुखद मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार शोक में डूब गया और पार्थिव शरीर को भारत लाने की इच्छा जताई।

परिवार के अनुरोध पर आगे आए शब्बीर अहमद

मृतक के बड़े भाई साहबान अहमद, जावेद अख्तर, डॉ. नजमुद्दीन, जुबेर अहमद सहित अन्य परिजनों ने ग्राम अजमेरी बादशाहपुर, टांडा (अम्बेडकरनगर) निवासी शब्बीर अहमद से संपर्क किया। परिवार के अनुरोध पर शब्बीर अहमद ने 23 अक्टूबर 2025 को जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास, रियाद स्थित भारतीय दूतावास तथा विदेश मंत्रालय से संपर्क कर औपचारिकताएं शुरू कराईं।

दूतावास के सहयोग से पूरी हुई प्रक्रिया

सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई और अनुमतियों के बाद लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के खर्च से पप्पू अंसारी का पार्थिव शरीर 8 नवंबर 2025 को भारत भेजा गया। शव को पहले लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया, जहां से देर रात करीब 2 बजे परिजनों को सौंपा गया।

9 नवंबर को हुआ अंतिम संस्कार

अगले दिन 9 नवंबर 2025 की सुबह 9:30 बजे पप्पू अंसारी को दौलतपुर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मानवता की मिसाल बने शब्बीर अहमद

पप्पू अंसारी के परिवार और स्थानीय निवासियों ने इस मानवीय कार्य के लिए जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास, रियाद स्थित भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय के साथ-साथ शब्बीर अहमद का दिल से आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने शब्बीर अहमद की सराहना करते हुए उन्हें मानवता का आदर्श बताया।

- हरीलाल प्रजापति 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0