अयोध्या : कृषि अधिकारियों के निलम्बन के बाद जागे, सीडीओ ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग

- अब सुबह दस से शाम छह बजे तक खुलेंगे केन्द्र
अचल वार्ता,अयोध्या। जिला प्रशासन ने किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। यूरिया की कालाबाजारी और रात में अवैध बिक्री की शिकायतों के मद्देनजर, सीडीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उर्वरक वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में उर्वरक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया।
जिला प्रशासन ने सभी निजी और सहकारी क्षेत्र के उर्वरक विक्री केंद्रों के लिए नया समय निर्धारित किया है। अब ये केंद्र केवल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुले रहेंगे। इस कदम का उद्देश्य रात में होने वाली अवैध बिक्री और कालाबाजारी पर रोक लगाना है, जो किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी। सभी उर्वरक विक्रेताओं और सहकारी समितियों के सचिवों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को उनकी जोत खतौनी के आधार पर संस्तुत मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराएं। यह बिक्री अनिवार्य रूप से पीओएस मशीन के माध्यम से की जाएगी, ताकि वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। जिला कृषि अधिकारी ओ पी मिश्रा ने बताया कि सभी सहकारी समितियों की कड़ी निगरानी कराई जा रही है।
What's Your Reaction?






