आबादी को नियंत्रित करके ही आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान संभव : मोहन भागवत

Aug 16, 2025 - 09:07
 0  4
आबादी को नियंत्रित करके ही आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान संभव : मोहन भागवत

भुवनेश्वर। कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या का हल उनकी आबादी को नियंत्रित करके ही संभव हो सकता है। उन्हें शेल्टर होम भेजना इसका स्थाई समाधान नहीं है। आरएसएस प्रमुख ने यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय के उस आदेश के संदर्भ में दी, जिसमें आठ सप्ताह के अंदर दिल्ली - एनसीआर के आवारा कुत्तों को आवासीय क्षेत्रों से हटाकर शेल्टर होम भेजने का निर्देश दिया था। 

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर गुरुवार को दोबारा सुनवाई हुई। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की स्पेशल बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

जगन्नाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

कटक में सभा के बाद पूरी पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गोवर्धन पीठ में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और धार्मिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0