अयोध्या : कमिश्नर ने जिला अस्पताल में छापा मारा, खामियां देख कर लगाई लताड़

अचल वार्ता, अयोध्या। मंडलायुक्त राजेश कुमार ने गुरुवार सुबह 11 बजे जिला चिकित्सालय अयोध्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया।
मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं और दवा उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान कई खामियां भी सामने आईं। कहीं गंदगी मिली तो कहीं पर मरीजों की उचित देखभाल न होने की शिकायतें मिलीं। मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने और मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह की समय सीमा तय की और स्पष्ट किया कि अगली बार निरीक्षण में सुधार न दिखा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






