सुल्तानपुर : जन सेवा ही हमारा संकल्प - राजेश गौतम
विधायक ने सुनी जनता की पीड़ा, अस्पताल पहुंचकर जाना मंत्री राजभर का हाल
कादीपुर/सुलतानपुर। जनकल्याण और सेवा भाव को प्राथमिकता देने वाले कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वे न केवल क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि आमजन की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान कराना भी उनका प्राथमिक कर्तव्य है। अपने निज आवास पहाड़पुर बस्तीपुर पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक श्री गौतम ने विभिन्न गांवों और क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस जनोन्मुख रवैये की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अमरेमऊ के प्रधान राजेन्द्र वर्मा द्वारा विधायक को भगवान गौतम बुद्ध की भव्य प्रतिमा भेंट की गई।
विधायक ने इस आत्मीय सम्मान और श्रद्धा के प्रतीक को स्वीकार करते हुए कहा यह प्रतिमा न केवल अहिंसा, शांति और करुणा का प्रतीक है, बल्कि मुझे जनसेवा की राह पर और अधिक निष्ठा से चलने की प्रेरणा भी देती है। मैं श्री वर्मा जी के इस स्नेह के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं। इसके अतिरिक्त, विधायक राजेश गौतम को प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली, जिस पर उन्होंने तत्क्षण मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ पहुंचकर मंत्री का कुशलक्षेम जाना। राजेश गौतम ने बाबा बिजेथुआ महावीर के चरणों में मंत्री जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और कहा हम बाबा जी से प्रार्थना करते हैं कि मंत्री जी जल्द पूर्णतः स्वस्थ होकर पुनः प्रदेश सेवा में सक्रिय हों।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0