अयोध्या में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन, सांसद अवधेश प्रसाद ने दी चेतावनी
अयोध्या में यूरिया खाद की कमी, किसानों की समस्याओं और कानून-व्यवस्था को लेकर सपा ने जोरदार प्रदर्शन किया। सांसद अवधेश प्रसाद की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
अचल वार्ता,अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में यूरिया खाद की कमी और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा सांसद अवधेश प्रसाद की अगुवाई में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रामनगरी अयोध्या में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने चेतावनी दी कि यदि जिले में किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराई गई और उनकी अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 28 अगस्त से मिल्कीपुर तहसील से शुरू होकर जिले की सभी तहसीलों में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
किसानों पर लाठीचार्ज और कालाबाजारी का आरोप
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यूरिया खाद की भारी कमी के कारण किसान अपनी फसलों को बचाने में असमर्थ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान दिनभर खाद के लिए लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी चरम पर है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।
छुट्टा मवेशियों और कानून व्यवस्था पर सवाल
प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने छुट्टा मवेशियों की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया। अवधेश प्रसाद ने कहा कि छुट्टा मवेशी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और लोगों की जान को खतरा पैदा कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस समस्या के समाधान में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए, जिसमें आए दिन होने वाली बड़ी घटनाओं से आम जनमानस में भय का माहौल है। उन्होंने कहा, "महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा खतरे में है, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही।"
बिजली व्यवस्था और जमीन अधिग्रहण पर निशाना
सपा सांसद ने अयोध्या में बिजली व्यवस्था की खराब स्थिति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण किसान अपनी फसलों को बचाने में असफल हो रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क विस्तार और रिंग रोड के नाम पर किसानों की जमीन को नाममात्र मुआवजे पर जबरदस्ती लिया जा रहा है, जिससे किसान बेघर और भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
सपा नेताओं का सरकार पर हमला
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा, "किसानों पर लाठियां बरसाने का हिसाब 2027 में जरूर होगा।" पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की कमी के बदले सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि प्रदर्शन में जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी, हाजी फिरोज खान गब्बर सहित बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
What's Your Reaction?






