सामने आई "एक चतुर नार" की रिलीज डेट, फर्स्ट लुक वायरल

Aug 14, 2025 - 16:33
 0  0
सामने आई "एक चतुर नार" की रिलीज डेट,  फर्स्ट लुक वायरल

कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म एक चतुर नार की रिलीज डेट सामने आ गई है। नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला अभिनीत यह फिल्मी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यह घोषणा निर्माताओं ने की। इसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है जो ओह माय गॉड, ऑल इज वेल,'102 नॉट आउट और आंख-मिचौली जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

  निर्माता बैनर टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, ''चतुराई की पहली झलक...आगे-आगे देखो होता है क्या...एक चतुर नार होशियारी शुरू 12 सितंबर से सिनेमाघरों में। 'एक चतुर नार को एक कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है जिसकी कहानी में चतुराई भरे मोड़ हैं जो दर्शकों को ड्रामा और रोमांच से भरपूर रोमांचक सफर पर ले जाएंगे। 'मेरी गो राउंड स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0