अयोध्या: अंजुमन गुंचे मजलूमियां की आल इंडिया शब्बेदारी की तैयारी तेज, 23 को जुटेगी अंजुमनें

अयोध्या,अचल वार्ता। अंजुमन गुनच ए मज़लूमिया की आल इंडिया तरही शब्बेदारी 23 अगस्त शनिवार रात्रि 9 बजे इमामबाड़ा जवाहर अली खा फैजाबाद में होगी। गुरुवार को तैयारी बैठक में सभी अंजुमनों का ऐलान किया गया।
यह पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि अंजुमन सोगवाराने हुसैन वसीका अरबी कालेज से अलम उठाकर इमामबाड़ा जवाहर अली खा लाएगी। जिसके बाद शब्बेदारी का शुभारंभ होगा। संचालन मोहम्मद हसनैन व पेशखानी हाजी चंदन सानेहाल व सिब्तैन मेहदी शावर करेंगे। मजलिस को खिताब मौलाना वसी हसन खां व तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी करेंगे। जिले के बाहर से जो अंजुमन आ रही हैं उनमें अंजुमन हाशमी सिरसी,अंजुमन हैदरिया सुल्तानपुर, अंजुमन मुहाफ़िज़ ए अज़ा इलाहाबाद मुख्य है।अंजुमन पासदराने कर्बला लखनऊ सुबह दुर्रो का मातम करेगी। सभी अंजुमने अर्शी फैजाबादी के "असगर तेरी जुर्रत के अन्दाज़ निराले है" पर सलाम पढ़ेगी। रात भर ये सिलसिला चलेगा।
अगले दिन रविवार को सुबह नमाज़ के बाद जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया जाएगा। जिसमें शबीह अब्बास गोपालपुरी बिहार नौहा पढ़ेंगे। अंजुमन के सेकेट्री इजहार हुसैन व अध्यक्ष कामिल हसनैन ने बताया कि बाहर से आए सभी लोगों का भी खाने का इंतजाम किया गया है।
What's Your Reaction?






