प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं | विकसित भारत का संकल्प
गणतंत्र दिवस 2026 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं। कहा— भारत की आन-बान-शान का प्रतीक है गणतंत्र दिवस, विकसित भारत का संकल्प होगा और मजबूत।
नई दिल्ली, अचल वार्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व को भारत की आन, बान और शान का प्रतीक बताते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस प्रत्येक नागरिक के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह भरने का अवसर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारत के सम्मान, गौरव और लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है। यह दिन हमें संविधान की शक्ति और देश की एकता का अहसास कराता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर संदेश साझा करते हुए लिखा—
“सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है।”
एक अन्य संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कामना है कि यह राष्ट्रीय अवसर विकसित भारत के निर्माण के लिए देशवासियों के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करे।
प्रधानमंत्री के इस संदेश से देशभर में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। आम नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने प्रधानमंत्री के संदेश का स्वागत किया और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए एकजुट होने का संकल्प दोहराया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रभक्ति से जुड़े आयोजन किए जा रहे हैं, जो भारत की समृद्ध संस्कृति, एकता और विविधता को दर्शाते हैं।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0