अब व्यवधान खड़ा करने का नहीं समाधान खोजने का समय : मोदी

Jan 29, 2026 - 12:30
Jan 29, 2026 - 14:11
 0  0
अब व्यवधान खड़ा करने का नहीं समाधान खोजने का समय : मोदी
  • संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को किया संबोधित

नई दिल्ली, अचल वार्ता। बजट सत्र की शुरुआत में संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश काफी समय से लंबित समस्याओं से बाहर निकल रहा है और दीर्घकालिक समाधान की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब व्यवधान खड़ा करने का समय नहीं बल्कि समाधान खोजने का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मविश्वास से भरा भारत आज पूरी दुनिया के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ किया गया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) महत्वाकांक्षी भारत के लिए है और इससे देश के विनिर्माताओं के लिए नए बाजार खुलेंगे। उन्होंने उद्योग जगत से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में अभिभाषण दिए जाने का उल्लेख किया और कहा कि यह 140 करोड़ नागरिकों के आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति थी और इसमें देश के युवाओं की आकांक्षाओं को रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को लगातार नौवां बजट पेश करने जा रही हैं और ऐसा करने वाली वह देश की एकमात्र महिला वित्त मंत्री हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र का एक अत्यंत गौरवशाली अध्याय है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0