अयोध्या: मेजर ध्यानचंद अनुशासन, खेल उत्कृष्टता के प्रतीक: कुलपति

अचल वार्ता, अयोध्या । डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़े के तहत खेल जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली में परिसर के छात्राओं एनसीसी कैडेट और शिक्षकों, कर्मचारियों ने प्रतिभाग़ किया। कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर परिसर से रवाना किया।
साइकिल रैली विश्वविद्यालय के सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के सामने से प्रयागराज हाईवे से होते हुए नाका से आवासीय परिसर स्थित दीक्षा भवन से वापस लौट कर सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशासनिक भवन पर संपन्न हुई। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मेजर ध्यानचंद कौशल, अनुशासन और खेल उत्कृष्टता के प्रतीक थे। मेजर ध्यानचंद ने यह गौरव भारत को उस समय दिलाया था, जब देश गुलामी की सांस ले रहा था। उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाए जाने से उनके योगदान को हमारी पीढ़ी भी जान सकेगी।
इस मौके पर कुलानुशासक प्रो एस.एस. मिश्र, प्रो. सुरेंद्र मिश्र, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ अनुराग पाण्डेय, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. राज नारायण पांडेय, राजीव त्रिपाठी, डॉ.मोहिनी पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






