रामपथ पर रेफ्रिजरेटर की दुकान में आग, फायरब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

Aug 22, 2025 - 10:33
Aug 25, 2025 - 23:19
 0  4
रामपथ पर रेफ्रिजरेटर की दुकान में आग, फायरब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
रामपथ पर गुरुवार रात रेफीरेजटर की दुकान में लगी आग से उठता धुंआ

अचल वार्ता,अयोध्या। अयोध्या के रामपथ पर गुरुवार रात एक रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना तेढी बाजार चौराहे से राम मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर रात करीब 2:30 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित दुकान में रखे रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में अचानक विस्फोट होने से आग भड़क उठी, जिसके बाद बिल्डिंग से काला धुआं निकलने लगा।

स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित सूचना के कारण पुलिस और फायरब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायरब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस यूनिट ने एक फायर टेंडर का उपयोग कर आग को पूरी तरह बुझा दिया।प्रारंभिक जांच में आग का कारण कंप्रेसर में विस्फोट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने फायरब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।कोतवाल अयोध्या मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0