अयोध्या : खंडासा समिति पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खाद वितरण सकुशल संपन्न, ई-पास मशीन वेरीफाई होने के बाद ही खाद मिलना हुआ शुरू

अचल वार्ता,अयोध्या। जिले में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों में आक्रोश है। तो वहीं खंडासा समिति पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खाद वितरण सकुशल संपन्न हुआ, लेकिन अन्य समितियों पर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि जिले की लगभग 93 सहकारी समितियों पर इस बार पुरुषों से ज्यादा महिला कृषक पहुंच रही हैं। प्रशासन पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है, लेकिन समितियों पर लगी लंबी कतारें इसके विपरीत स्थिति बता रही हैं। किसानों को लंबी कतारों में खड़े होकर खाद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
फिलहाल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। वहीं जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि किसानों के लिए यूरिया की समुचित व्यवस्था सुचारू रूप कराई जा रही है अगले 24 घंटे में यूरिया की किल्लत खत्म हो जाएगी।
What's Your Reaction?






