अयोध्या: पीडब्ल्यूडी विभाग बेपरवाह, जनता परेशान आखिर कब तक बनेगी सड़क

Aug 20, 2025 - 14:41
Aug 25, 2025 - 23:15
 0  2
अयोध्या: पीडब्ल्यूडी विभाग बेपरवाह, जनता परेशान आखिर कब तक बनेगी सड़क
  • पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों और राहगीरों का सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

मिल्कीपुर,अयोध्या। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उसरहन भवानी से होते हुए बकचुना गांव संपर्क मार्ग से मां कामाख्या धाम मेधा ऋषि आश्रम को जोड़ने वाली सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है आपको बता दे कि पिछले कई महीनो से मोहली चौराहे से बकचुना गांव के निकट तक सड़क के बगल पीडब्ल्यूडी विभाग के कुछ अधीनस्थ कर्मचारी और ठेकेदारों द्वारा सड़क के बगल जेसीबी से गड्ढा खोद दिया है। सड़क खराब होने के कारण ग्रामीण जनता गड्ढा युक्त सड़क पर चलने को मजबूर है पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण चालू हुआ लेकिन महीना बीत जाने के बाद भी गड्ढे में गिट्टी की कुटाई नहीं की गई जिसके कारण रोजाना घटनाएं हो रही हैं ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता परेशान है आखिर कब तक रोड बनेगी वही सूत्रों की माने तो स्थानीय नेताओं ने रोड चेंज करवाने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है ग्रामीणों का कहना है कि आगर रोड को चेंज किया जाएगा तो आंदोलन के लिए बाद होंगे। वही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। देखना है खबर चलने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0