अंबेडकर नगर के रामनगर विकासखंड में आर.आर.सी. सेंटर सिर्फ कागज़ों में चालू

Dec 17, 2025 - 09:42
Jan 18, 2026 - 10:50
 0  43
अंबेडकर नगर के रामनगर विकासखंड में आर.आर.सी. सेंटर सिर्फ कागज़ों में चालू

स्वच्छ भारत मिशन की जिला-स्तरीय पोल

अंबेडकर नगर , अचल वार्ता। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनाए गए आर.आर.सी. अंबेडकर नगर जनपद में ज़मीनी हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। रामनगर विकासखंड की लगभग हर ग्राम पंचायत में आर.आर.सी. सेंटर का निर्माण तो हुआ, लेकिन आज तक किसी भी केंद्र का वास्तविक उपयोग नहीं किया गया। ग्राम पंचायत सरावा इसका सिर्फ एक उदाहरण है। पूरे रामनगर विकासखंड में यही स्थिति बनी हुई है। कागज़ों में सेंटर “संचालित” दिखाए जाते हैं, लेकिन मौके पर न कचरा पृथक्करण होता है, न प्रसंस्करण और न ही कोई नियमित कर्मचारी तैनात है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि ग्राम सचिव, और खंड विकास अधिकारी पूरे विकासखंड में इस सच्चाई से अनजान कैसे रह सकते हैं? या फिर जानबूझकर ऊपर तक भ्रामक रिपोर्ट भेजी जा रही हैं? स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि जिलाधिकारी या जनप्रतिनिधियों के संभावित दौरे से पहले सिर्फ दिखावटी तैयारी होती है—सफाई, बोर्ड और फोटो—और उसके बाद आर.आर.सी. सेंटर फिर से उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं। यह स्थिति स्वच्छ भारत मिशन की मंशा पर ही सवाल खड़े करती है। यदि पूरे विकासखंड में एक भी आर.आर.सी. सेंटर सही ढंग से संचालित नहीं है, तो यह व्यक्तिगत लापरवाही नहीं बल्कि प्रशासनिक विफलता है। करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई इस व्यवस्था का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा। अब निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं।

 क्या अंबेडकर नगर जिलाधिकारी इस ब्लॉक-स्तरीय लापरवाही की जांच कराएंगे?

 क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी? या फिर यह मामला भी अन्य योजनाओं की तरह फाइलों में दबा दिया जाएगा?

स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल होगा

जब कागज़ों की नहीं, ज़मीन की सफाई होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0