पीलीभीत::जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू
संक्षेप: पीलीभीत के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू। 15 मार्च 2026 को प्रवेश परीक्षा होगी, 20 फरवरी तक आवेदन।
15 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा, 20 फरवरी तक आवेदन का मौका
पीलीभीत, अचल वार्ता। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, माधौटांडा (पीलीभीत) में शैक्षिक सत्र के लिए कक्षा 6 से 9 तक रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
आरक्षण के अनुसार होगा प्रवेश
प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण व्यवस्था इस प्रकार लागू होगी—
- अनुसूचित जाति/जनजाति : 60 प्रतिशत
- अन्य पिछड़ा वर्ग : 25 प्रतिशत
- सामान्य वर्ग : 15 प्रतिशत
आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज
इच्छुक एवं मेधावी छात्र अथवा उनके अभिभावक विद्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा—
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पिछली कक्षा की अंकतालिका
- जन्म प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
भरे हुए आवेदन पत्र 20 फरवरी 2026 तक विद्यालय में जमा किए जा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश के लिए छात्र ऑनलाइन लिंक https://ats.upsdc.gov.in
के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
पात्र छात्रों की सूची का प्रकाशन : 25 फरवरी 2026
प्रवेश परीक्षा : 15 मार्च 2026, प्रातः 11 बजे
परीक्षा स्थल : विद्यालय परिसर
चयनित छात्रों की सूची व प्रवेश प्रक्रिया : 23 मार्च 2026 से
रिक्त सीटों का विवरण
कक्षा 6 :
अनुसूचित जाति – 42
अन्य पिछड़ा वर्ग – 18
सामान्य – 10
कुल सीटें – 70
कक्षा 7 :
सामान्य वर्ग – 03
कुल सीटें – 03
कक्षा 8 :
अनुसूचित जाति – 10
सामान्य – 05
कुल सीटें – 15
कक्षा 9 :
अनुसूचित जाति – 02
सामान्य – 07
कुल सीटें – 09
समय से आवेदन करने की अपील
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पात्र छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर प्रवेश परीक्षा में भाग लें, ताकि इस आवासीय विद्यालय में अध्ययन का अवसर प्राप्त कर सकें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0