पीलीभीत : डीएम ने 41वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारंभ

Dec 19, 2025 - 11:34
Jan 18, 2026 - 10:49
 0  2
पीलीभीत : डीएम ने 41वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारंभ

रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ खेल रैली रवाना, स्कूली बच्चों ने जमाया रंग

पीलीभीत, अचल वार्ता । जनपद में दो दिवसीय 41वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रोशनी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर खेल रैली का शुभारंभ किया, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बन गया।

   कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जिले के छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रतिभा रखते हैं।

  उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभाएं छिपी होती हैं, जिन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देकर निखारा जा सकता है।उन्होंने कहा कि शासन स्तर से खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और अब उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरियों का अवसर भी मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने, स्मार्ट क्लास तैयार कराने तथा वाई-फाई की सुविधा सुनिश्चित करने का संकल्प भी दोहराया।

  मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने कहा कि खेलों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ अनुशासन का विकास होता है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रोशनी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

  प्रतियोगिताओं में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक-बालिका वर्गों में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ सहित विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गईं। विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर निर्णायक मंडल, खेल अनुदेशक, व्यायाम शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी तथा विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन खेल भावना और उत्साह के संदेश के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0