बाराबंकी: बिना हेलमेट दोपहिया चालकों पर सख्ती, पीटीओ ने 8 वाहनों का किया चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पीटीओ ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर सख्ती करते हुए 8 वाहनों का चालान किया और ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत जागरूक किया।

Jan 12, 2026 - 14:18
Jan 21, 2026 - 21:56
 0  38
बाराबंकी: बिना हेलमेट दोपहिया चालकों पर सख्ती, पीटीओ ने 8 वाहनों का किया चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान, चालकों को किया गया जागरूक

बाराबंकी, अचल वार्ता। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 8 से 14 जनवरी तक चल रहे विशेष चेकिंग ऑपरेशन के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों पर सख्ती की गई।

प्रवर्तन दल ने ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत पेट्रोल पंपों पर जांच करते हुए बिना हेलमेट ईंधन भरवाने पहुंचे 8 दोपहिया वाहनों का चालान किया। साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता और उसके महत्व के बारे में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया।

पेट्रोल पंपों पर चला अभियान

आज यात्री मालकर अधिकारी रवि चंद्र त्यागी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने आए चालकों के चालान किए गए और उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

पेट्रोल पंप संचालकों को दिए निर्देश

अभियान के दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। अधिकारियों ने कहा कि इस नियम का पालन न करने पर पंप संचालकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

हेलमेट से बचती है जान

अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का एक बड़ा कारण हेलमेट का उपयोग न करना है। हेलमेट सिर की गंभीर चोटों से बचाता है और जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई...

परिवहन विभाग ने साफ किया है कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

 - पवन शुक्ला 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0