अयोध्या: समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Aug 21, 2025 - 16:33
Aug 23, 2025 - 08:56
 0  9
अयोध्या: समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन देतीं सपा महिला सभा की पदाधिकारी

अचल वार्ता,अयोध्या। समाजवादी पार्टी (सपा) की अयोध्या महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा। इस ज्ञापन में उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया समाजवादी पार्टी ने पहले भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाता सूची से यादव, मुस्लिम, मौर्य, प्रजापति, बघेल आदि पिछड़ी जातियों के समर्थक मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए जाने की शिकायत शपथ पत्र के साथ दर्ज की थी। पार्टी ने लगभग 18,000 मतदाताओं के नाम काटे जाने के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किए थे, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस तरह की गड़बड़ियों से मतदाता सूची की शुद्धता और निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। सपा ने मांग की है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त इस मामले को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में किसी भी मतदाता का नाम अवैध रूप से मतदाता सूची से न हटाया जा सके।

  महानगर प्रवक्ता राकेश यादव, एडवोकेट, ने बताया कि इस अवसर पर अपर्णा जायसवाल के साथ महानगर उपाध्यक्ष चंद्र यादव, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज जाफरी, पूजा वर्मा, पूनम साहू, फहमीदा कुरैशी, दुर्गावती, ममता गुप्ता, रुक्मणी, एडवोकेट शशांक यादव, धर्मेंद्र यादव, एडवोकेट अली अहमद, प्रधान तेज नारायण, एडवोकेट गोविंद यादव, एडवोकेट राजकिशोर चौरसिया, एडवोकेट जितेंद्र प्रजापति, एडवोकेट सतीश वर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा ने इस मामले को लेकर अपनी आवाज और बुलंद करने का संकल्प लिया है और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0