पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

Aug 17, 2025 - 17:07
Aug 21, 2025 - 13:11
 0  3
पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

नई दिल्ली। दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या निजात दिलाने के उद्देश्य से रविवार को दो राजमार्ग का उद्घाटन किया गया। करीब 11 हजार करोड़ की लागत वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क दो (यूआर-दो) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया साथ मजदूरों से भी बातचीत की। 

      उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क दो से दिल्ली - एनसीआर के लोगों को लाभ होगा। साथ यह विश्वास दिलाया कि सरकार दिल्ली के निवासियों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों ने दिल्ली को जिस तरह से गड्ढे में ढकेला है। ऐसे में दिल्ली को लंबे समय से बढ़ रही परेशानियों से बाहर निकालना कठिन जरूर है लेकिन असंभव नहीं है क्योंकि आपने दिल्ली में जिस टीम का चुनाव किया है, वह टीम अपनी मेहनत के बल पर दिल्ली को दशकों की समस्याओं से बाहर निकाल कर ही रहेंगे। प्रधानमंत्री ने वस्तु सेवा कर में प्रस्तावित सुधारों के क्रियान्वयन में राज्यों से सहयोग का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से देशभर ने लोगों को दोहरा लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0