अम्बेडकर नगर: राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर पालिका का स्वच्छता संदेश, शिव बाबा बाजार में चला पॉलिथीन जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर पालिका अकबरपुर ने शिव बाबा बाजार में पॉलिथीन जागरूकता अभियान चलाया। दुकानदारों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव बताए गए और नगर पालिका प्रांगण में कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

Jan 13, 2026 - 19:06
Jan 23, 2026 - 23:06
 0  3
अम्बेडकर नगर: राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर पालिका का स्वच्छता संदेश, शिव बाबा बाजार में चला पॉलिथीन जागरूकता अभियान

अंबेडकर नगर, अचल वार्ता। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा पॉलिथीन मुक्त नगर की दिशा में ठोस संदेश देना रहा।

शिव बाबा बाजार में पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर जागरूकता...

नगर पालिका की टीम ने सोमवार को नगर के प्रमुख शिव बाबा बाजार क्षेत्र में विशेष पॉलिथीन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान की विस्तार से जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि पॉलिथीन से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि नालियों के जाम होने, जलभराव और बीमारियों की समस्या भी बढ़ती है।

दुकानदारों से अपील की गई कि वे पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े, कागज या अन्य पर्यावरण अनुकूल विकल्पों का उपयोग करें। अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक संवाद और सहयोग का माहौल देखने को मिला।

नगर पालिका प्रांगण में कर्मचारियों को दिलाई गई स्वच्छता शपथ...

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद अकबरपुर के प्रांगण में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रधान लिपिक अनूप सोनकर ने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान सभी ने अपने कार्यस्थल और नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने, पॉलिथीन मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने तथा आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया।

स्वच्छता अभियान में कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता...

कार्यक्रम में लेखाकार ओंकार नाथ तिवारी सहित नगर पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की प्रतिबद्धता जताई। नगर पालिका द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे नियमित प्रयासों की एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है।

नगर पालिका परिषद अकबरपुर के इस प्रयास की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और अभियान को जनभागीदारी के माध्यम से आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई।

- अमित प्रजापति 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0