यदि वो 10 में 10 है तो आप एक एसेट हैं : एलन मस्क

Oct 24, 2025 - 20:50
Nov 11, 2025 - 21:48
 0  0
यदि वो 10 में 10 है तो आप एक एसेट हैं : एलन मस्क
'सेक्स वॉरफेयर' पर एलन मस्क का दिया बयान जल्द ही हो गया वायरल (Photo: Getty)

चीन और रूस सिलिकॉन वैली के कर्मचारियों को बना रहे निशाना

सैन फ्रांसिस्को,(भा. स.)। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर चौंकाने वाली खबर शेयर की है, जिसमें चीन और रूस की ओर से सिलिकॉन वैली के कर्मचारियों को निशाना बनाने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया है कि ये देश आकर्षक महिलाओं को जासूस के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि वे तकनीकी रहस्य चुरा सकें। मस्क की पोस्ट में कैप्शन है, अगर वह 10 में से 10 है, तो आप एक एसेट हैं। सुंदरता के पैमाने पर यह व्यंग्यात्मक अंदाज में गंभीर खतरे की ओर इशारा किया है। मस्क की पोस्ट रातोंरात वायरल हो गई, जिसमें करीब तीन लाख से ज्यादा लाइक्स और 28 हजार रीपोस्ट हो चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी और रूसी खुफिया एजेंसियां आकर्षक महिलाओं को सिलिकॉन वैली के इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के करीब लाने के लिए तैनात कर रही हैं। इसे सेक्स वारफेयर बताया है। ये जासूस न केवल रोमांस के जाल में फंसाती हैं, बल्कि शादी तक कर लेती हैं और बच्चों को जन्म देने का नाटक करती हैं, ताकि टारगेट पर भरोसा कायम रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक एक इनसाइडर ने इसे वाइल्ड वेस्ट करार दिया है, जहां टेक्निकल कंपनियों के कर्मचारी अनजाने में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। एक जांच में कई उदाहरण दिए गए हैं, जहां ऐसे संबंधों से संवेदनशील डेटा लीक हो गया। मस्क की पोस्ट ने इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है।

 एलन मस्क की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां लोग हंसते-हंसते इस गंभीर खतरे पर चर्चा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने जोक्स शेयर की। जैसे कि स्वालवेल ड्यूटी का जिक्र किया, जो पूर्व अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल के चीनी जासूस से संबंधों को लेकर है। कुछ लोगों ने कश पटेल जैसे राजनीतिक हस्तियों पर हनीपॉट ट्रैप के आरोप लगाए। एक्स पर 16 हजार से ज्यादा कमेंट्स में अधिकांश ने मस्क के व्यंग्य की तारीफ की, लेकिन कई ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सतर्कता बरतने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0