अयोध्या : सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह पर गैंग के साथ मुकदमा, एसआईटी करेगी जांच

अयोध्या। सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह, उनकी पत्नी और भाई समेत गैंग के सदस्यों पर दर्ज मुकदमे के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कड़ा रुख अपनाते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
एसआईटी का नेतृत्व एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी करेंगे। जांच टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक देवेश चतुर्वेदी, प्रभारी क्राइम ब्रांच रंजीत यादव, उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह (क्राइम ब्रांच), निरीक्षक मोहम्मद अरशद (प्रभारी थाना साइबर क्राइम) और अमरेश त्रिपाठी (प्रभारी स्वाट टीम) शामिल हैं। यह टीम मामले की तह तक जाकर तथ्यों की जांच करेगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
What's Your Reaction?






