अयोध्या: बिजली कटौती से जनता परेशान, दिन में दो से तीन घंटे रहती है लाइट, विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज फीडर बना चर्चा का विषय
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज फीडर में अनियमित बिजली आपूर्ति से आम जनता परेशान है। अमानीगंज ब्लॉक के आधार सेवा केंद्र सहित शासकीय कार्य बिजली कटौती के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
कुमारगंज फीडर की अनियमित बिजली आपूर्ति बनी जनसमस्या, आधार सेवा केंद्र का कामकाज प्रभावित
अयोध्या, अचल वार्ता। जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमारगंज फीडर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र में हो रही लगातार और अनियमित बिजली कटौती आमजन के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई है। विशेषकर खंडासा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है, जिससे दैनिक जीवन के साथ-साथ शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज स्थित आधार सेवा केंद्र पर बिजली कटौती के कारण आम जनमानस को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ों लोगों का कहना है कि वे सुबह 10 बजे से लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन शाम 5 बजे तक महज दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है। बिजली की कमी के चलते लोगों को निराश होकर बिना काम कराए वापस लौटना पड़ता है।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से आधार संशोधन सहित अन्य शासकीय कार्यों में लगातार रुकावट आ रही है। ब्लॉक के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक बार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद कुछ दिनों तक स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन फिर से दिन में बिजली कटौती शुरू हो गई।
मोहली गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह कई बार आधार सेवा केंद्र आए, लेकिन बिजली न होने के कारण हर बार वापस लौटना पड़ा। वहीं, आधार सेवा केंद्र के प्रभारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति न होने से आधार संशोधन का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग चार महीने पहले उनकी नियुक्ति हुई थी, लेकिन अब तक बिजली व्यवस्था में कोई स्थायी सुधार नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों शिवकरन, शंकर नाथ शुक्ला, बृजेश कुमार, पवन कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि यदि बिजली कटौती की जानकारी लेनी हो तो कुमारगंज फीडर का सीयूजी नंबर बंद बताता है। इस संबंध में जब कुमारगंज फीडर के अवर अभियंता (जेई) से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो खबर लिखे जाने तक उनका मोबाइल नंबर बंद मिला।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0