अयोध्या: पिता ने लगाया मेडिकल कालेज प्रबंधन पर हत्या का आरोप, जिलाधिकारी से की मुलाकात, मेडिकल कालेज के छात्र का आत्महत्या मामला, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन भी आगे आए

Aug 30, 2025 - 22:46
Sep 7, 2025 - 08:43
 0  4
अयोध्या: पिता ने लगाया मेडिकल कालेज प्रबंधन पर हत्या का आरोप, जिलाधिकारी से की मुलाकात, मेडिकल कालेज के छात्र का आत्महत्या मामला, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन भी आगे आए
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते मृतक छात्र के पिता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन

अचल वार्ता,अयोध्या। राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या के छात्रावास में जौनपुर निवासी मेडिकल छात्र सागर पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अयोध्या के पूर्व मंत्री व विधायक तेज नारायण पांडेय "पवन पांडेय" और जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के विधायक पंकज पटेल ने किया। मृतक छात्र के पिता समर बहादुर पटेल और परिजन भी इस दौरान मौजूद रहे।

मृतक छात्र के पिता ने जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने अपने पुत्र सागर पटेल की हत्या का आरोप मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसरों और कॉलेज प्रशासन पर लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को प्रताड़ित किया गया और कॉलेज प्रबंधन इस हत्या के लिए जिम्मेदार है।

पूर्व विधायक तेज नारायण पांडेय ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा, "एक होनहार मेडिकल छात्र का इस तरह चले जाना बेहद दुखद है। हम मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए।" उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में छात्र, नौजवान और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी मृतक छात्र के लिए न्याय की लड़ाई पूरी ईमानदारी से लड़ेगी।

मुंगरा बादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल ने कहा, "सागर पटेल एक गरीब परिवार का मेधावी और इकलौता बेटा था। उसका इस तरह चले जाना बेहद दुखद है। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे।"

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज़ जाफरी ने कहा कि पीड़ित परिवार को इस कानूनी लड़ाई में पूरी मदद दी जाएगी। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने प्रतिनिधिमंडल और परिवार की बात सुनने के बाद इस मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में तेज नारायण पांडेय, पंकज पटेल, शावेज़ जाफरी, रामकरण यादव, लाल बहादुर शुक्ला, गोविंद यादव, विजय प्रताप, धर्मेंद्र यादव, सतीश वर्मा, दिलीप कुमार, चंद्रभान गौतम, शशिकांत विद्यार्थी, शिवदयाल, राजकिशोर चौरसिया, अली अहमद, प्रमोद, राकेश कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

इस घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। लोग अब इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0