जौनपुर: फ्लिपकार्ट के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Oct 24, 2025 - 20:20
Nov 11, 2025 - 21:47
 0  1
जौनपुर: फ्लिपकार्ट के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
  • फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने चार घंटे में पाया काबू

जौनपुर, अचल वार्ता। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित एलास्टिक रन हाउस में वृहस्पतिवार की देर रात फ्लिपकार्ट के गोदाम में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखा सारा पार्सल जलकर खाक हो गया। आग से करीब आठ लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, रात करीब दस बजे गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज़ होने पर उन्हें पीछे हटना पड़ा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0