माघ मेला प्रयागराज में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
माघ मेला प्रयागराज में डॉ सोनी होम्योपैथी द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य जांच व दवाओं का लाभ लिया।
प्रयागराज/अम्बेडकर नगर,अचल वार्ता। माघ मेला प्रयागराज के दौरान श्रद्धालुओं और आमजन की स्वास्थ्य सेवा को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर नगर के डॉ सोनी होम्योपैथी द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य मेला अधिकारी रंजीत सिंह के संरक्षण में संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और होम्योपैथिक दवाओं का लाभ उठाया। डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर के दौरान डॉ सोनी ने लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि होम्योपैथी एक प्राकृतिक और प्रभावी चिकित्सा विद्या है, जो पुराने से पुराने और असाध्य रोगों को भी जड़ से समाप्त करने में सक्षम है, वह भी बिना किसी दुष्प्रभाव के। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वस्थ जीवन जीने के मूल मंत्र भी बताए।
मुख्य मेला अधिकारी रंजीत सिंह ने इस जनसेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि माघ मेला जैसे विशाल आयोजन में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने अंबेडकर नगर के होम्योपैथिक चिकित्सकों के इस प्रयास को भव्य और दिव्य योगदान बताया।
इस अवसर पर डॉ देवेंद्र सोनी, डॉ नरेंद्र सोनी, डॉ रजनीश तिवारी, प्रवीण दूबे, मुकेश मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक एवं सहयोगी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0