राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Jan 24, 2026 - 21:57
Jan 29, 2026 - 16:18
 0  1
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह

अयोध्या, अचल वार्ता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, अयोध्या में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.बी. सिंह, पूर्व अध्यक्ष एआईए अयोध्या उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को दीक्षा दिलाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्राएं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर न केवल संस्थान बल्कि अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें।

मुख्य अतिथि श्रीमती रोली सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की छात्राएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। तकनीकी शिक्षा के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह, रोहित, गौरव कुमार वर्मा, विभागाध्यक्ष अंगद कुमार, निखिल सिंह, पंकज कुमार, विश्व दीपक भारती, विप्लव श्रीवास्तव, श्रीमती बबीता, सपना सिंह, प्रेम शंकर, श्रीमती चंपावती, वरिष्ठ बाबू राजेश, विशाल बाबू एवं गीता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन में रमेश कुमार आर्य का विशेष योगदान रहा, जिसकी सभी ने सराहना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0