अयोध्या: श्री लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सामाजिक विभूतियों को किया सम्मानित

अयोध्या में श्री लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट ने अयोध्या कला संस्कृत महाकुंभ के दौरान समाजसेवी और पत्रकारों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Jan 24, 2026 - 22:14
Jan 29, 2026 - 16:19
 0  9
अयोध्या: श्री लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सामाजिक विभूतियों को किया सम्मानित

अयोध्या कला संस्कृत महाकुंभ के पांच दिवसीय कार्यक्रम में किया गया शानदार सम्मान समारोह

अयोध्या, अचल वार्ता। नाका क्षेत्र स्थित पैलेस में आयोजित अयोध्या कला संस्कृत महाकुंभ के पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाजसेवी, पत्रकार और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित और सीओ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में छुपी प्रतिभा को उजागर करते हैं और उन्हें समाज और देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर रूपेश श्रीवास्तव, राजेंद्र दुबे, सुनील यादव, और ट्रस्ट से जुड़े शैलेश शर्मा, रिंकी यादव, अंजलि जायसवाल, पूर्णिमा जायसवाल, राम आशीष, विकास चौधरी, दीपांश श्रीवास्तव, नीरज कुमार को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट की संरक्षिका लक्ष्मी देवी, आशीष श्री, जितेंद्र प्रजापति, गीता देवी, राज प्रजापति, आलोक, नैंसी, मानस कुमार, माही प्रजापति सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंबरीश पांडे ने किया।

यह आयोजन समाज में योगदान देने वाले व्यक्तियों को पहचान दिलाने और युवाओं में सकारात्मक संदेश फैलाने का एक प्रेरणादायक अवसर रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0